Posted By : Admin

तारक मेहता शो को लेकर बड़ी खबर, साथ काम नहीं करेंगे ये कलाकार

बॉलीवुड डेस्क – देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते सभी फिल्म और टीवी शो की शूटिंग बंद चल रही थी जो अब फिर से शुरू हो रही है इसी क्रम में टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग की तैयारी फिर से शुरू हो रही है । शो के प्रोडयूसर और डायरेक्टर ने मिलकर जूम मीटिंग के जरिए पूरी स्टारकास्ट से बात की और इस मीटिंग में उन्होंने शूटिंग को लेकर होने वाली कई अचड़नों पर भी बात की। शो में चालू पांडे का किरदार निभाने वाले दयाशंकर पाडेंय जो कि शो की क्रिएटिव टीम का भी हिस्सा हैं उन्होंने कहा कि हम जल्द ही शो की शूटिंग करना चाह रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या जो अभी सामने आई है वह है कि कोरोना नियमों के अनुसार हमें सेट के लिए कोई डाक्टर नहीं मिल रहा है।

दयाशंकर ने बताया कि मुंबई में अभी 40 से 50 शो की शूटिंग शुरू होने जा रही है और इस कारण शूटिंग के दौरान कलाकारों का ध्यान रखने के लिए डाक्टर नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अलावा दूसरी समस्या जो तारक मेहता की शूटिंग में आने वाली है वह गोकुल सोसाइटी के लोग। उन्होंने कहा कि तारक मेहता एक ऐसा शो है जहां पर एक परिवार के साथ शूट नहीं करना पड़ता। यहां पर पूरी सोसाइटी के साथ शूट करना पड़ता है जिसमें कम से कम 15 से 20 लोग शामिल होते हैं। ऐसे में सेट पर सोशल डिस्टेंसिगं कैसी होगी। इस समस्या पर भी मीटिंग में बात की गई और सभी से समाधान पूछा गया जिसमें सभी ने ये कहा कि अब एक साथ शूट न करके अलग—अलग शूट किया जाएगा और उसके बाद उन्हें एक साथ दिखाया जाएगा।

Share This