दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। 3 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है ताकि वह चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकें.
मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल 7 सितारा ग्रैंड हयात होटल में ठहरे थे और होटल का बिल चनप्रीत सिंह ने चुकाया था. चनप्रीत सिंह पर गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए फंड लेने का आरोप है. ईडी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘यह राजनीति से प्रेरित मामला नहीं है। हमें इस मामले में हो रही राजनीति की चिंता नहीं है, बल्कि हमारी चिंता सबूतों को लेकर है. शुरुआत में हमारा ध्यान अरविंद केजरीवाल पर नहीं था और न ही ईडी केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही थी, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, केजरीवाल की भूमिका स्पष्ट हो गई.’