Posted By : Admin

Rafa Attack : राफा में इजराइल ने मचाई तबाही,  इलाके में मची अफरा-तफरी 

इजरायली सेना ने 7 फरवरी को रफा पर हमला कर रफाह सीमा पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद इस घनी आबादी वाले इलाके में अराजकता फैल गई है. वहीं, राफा में हमले से एक दिन पहले इजराइल ने नागरिकों को मध्य गाजा और अन्य इलाकों में भागने का आदेश दिया था, जिसके बाद हजारों नागरिकों को राफा से खान यूनिस की ओर जाते देखा गया है.

उधर, इजराइल के इस हमले से एक बार फिर पूरी दुनिया में इजराइल के खिलाफ गुस्सा भड़क गया है, इसलिए अमेरिका के शहरों में प्रदर्शन तेज हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, 7 मई से अब तक इजरायल के ऑपरेशन में 35 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और करीब 129 नागरिक घायल हुए हैं, जबकि आईडीएफ के मुताबिक उसने अपने ऑपरेशन में 30 हमास लड़ाकों को मार गिराया है.

Share This