Posted By : Admin

Afghanistan : बाढ़ ने मचाई तबाही, 300 से अधिक लोगों की गई जान

अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ से 300 से ज्यादा अफगानी लोगों की मौत हो गई है. दूसरी ओर, पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में असामान्य रूप से भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बगलान में 1,000 से अधिक घर भी नष्ट हो गए हैं।

बाढ़ के कारण सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. तालिबान के एक अधिकारी ने सटीक आंकड़े बताए बिना शनिवार को यह जानकारी दी. देश का उत्तरी इलाका बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. बाघलान प्रांत बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. पड़ोसी तखर प्रांत में सरकारी मीडिया आउटलेट्स ने बताया है कि बाढ़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है।

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”इस विनाशकारी बाढ़ में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.” मुजाहिद ने बदख्शां, बगलान, घोर और हेरात प्रांतों को सबसे अधिक प्रभावित बताया। उन्होंने कहा कि “व्यापक तबाही” के परिणामस्वरूप “काफी वित्तीय नुकसान” हुआ है।

Share This