Posted By : Admin

केदारनाथ धाम में तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग , बाल-बाल बचे यात्री

केदारनाथ के सिरसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आ रही है दरअसल, केदारनाथ धाम के लिए जारी हेली सेवा में लोगों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि, किसी भी तरह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

दरअसल, क्रिस्टल एविएशन हेलीकॉप्टर में अचानक खराबी आ गई और पायलट ने किसी तरह इमरजेंसी लैंडिंग कराई, जिससे पायलट समेत छह लोगों की जान बच गई। सिरसी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर श्रीकेदारनाथ धाम आ रहे केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेली को कुछ तकनीकी खराबी के कारण श्रीकेदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले आपात्कालीन लैंडिंग करानी पड़ी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Share This