Posted By : Admin

Chhattisgarh : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को किया ढेर , गोला बारूद हुआ बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक बड़ी खबर आ रही है, यहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया है, साथ ही घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया था. नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त फोर्स ने छापेमारी की. 21 मई को दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में गश्त के लिए भेजा गया था.

एसपी ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे गश्ती के दौरान जब फोर्स इलाके में थी, तब नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. देर रात तक सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी रही, वहीं इस मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए.

Share This