Posted By : Admin

चीन की खिलाफ भारत का सख्त कदम,मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को चीनी इक्विपमेंट हटाने का निर्देश

नई दिल्ली – LAC पर हुई झड़प में भारत के वीर सपूतो के शहीद होने के बाद से भारत ने चीन के खिलाफ अपना रुख काफी कड़ा कर लिया है , भारत सरकार ने चीनी संचार उपकरणों पर रोक लगाने का फैसला किया है. सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को चीनी उपकरण हटाने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी कंपनियों से कहा गया है कि वे नए सिरे से शर्तें बदलकर टेंडर जारी करें ताकि चीनी कंपनियां हिस्सा ही न ले पाएं.

केंद्र सरकार ने अपने संचार विभाग, बीएसएनएल और एमटीएनएल को निर्देश देकर 4G के क्रियान्वयन के लिए किसी भी चीनी उपकरण के प्रयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, इतना ही नहीं संचार विभाग ने चीनी उपकरणों के 4G के क्रियान्वन में प्रयोग/उपयोग हो रहे उपकरणों पर भी तुरन्त रोक लगा दी है.

सरकार ने तमाम सरकारी कंपनियों को निर्देश दिए हैं जिसके तहत सभी संचार उपकरणों की खरीद के लिए जारी किए गए टेंडरों को तुरंत रद्द कर दिया जाए और संचार उपकरणों की खरीद के लिए नई शर्तों के साथ नई टेंडर जारी किए जाएं. इन टेंडरों के शब्दों को इस तरह से गड़ा जाए ताकि इससे चीनी कंपनियां खुद ब खुद बाहर हो जाएं या इन टेंडरों में चीनी कंपनियां हिस्सा न ले पाएं.

Share This