Posted By : Admin

Chhattisgarh के Sukma में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, हमले में दो जवान शहीद 

रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है, जहां सिलगेर और टेकलगुडम के बीच नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस धमाके में दो जवान शहीद हो गए.

आरओपी (रोड ओपनिंग ड्यूटी) के दौरान जगरगुंडा इलाके में स्थित सिलगेर कैंप से 201 कोबरा बटालियन के जवानों की आवाजाही ट्रक और बाइक से टेकलगुडेम की ओर थी. वहां के रास्ते में नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे जवानों से भरा ट्रक जैसे ही वहां से निकला, वह IED की चपेट में आ गया. विस्फोट के कारण ट्रक चालक विष्णु आर और ट्रक के सह-चालक शैलेन्द्र शहीद हो गए। बाकी जवान सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि ये जवान राशन लेकर जवान कैंप जा रहे थे. टेकलगुडम और उससे आगे नक्सली कमांडर हिडमा और देवा का गढ़ है। कुछ माह पहले ही यहां सुरक्षा बल का कैंप बनाया गया है

Share This