मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पहुंचकर सत्संग हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की और प्रत्येक घायल व्यक्ति के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. सीएम योगी ने हाथरस पुलिस लाइन के पास पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की लंबी क्लास भी ली और फिर जिला अस्पताल का दौरा किया. माना जा रहा है कि हाथरस हादसे में कमिश्नर और एडीजी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद योगी सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है. इसे लापरवाह अफसरों पर गाज गिरने का फैसला माना जा रहा है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है. बताया गया है कि इस घटना के लिए भोले बाबा के निजी सुरक्षाकर्मी जिम्मेदार हैं.
एक दिन पहले हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज एटा मेडिकल कॉलेज के अलावा हाथरस, सिकंदराराऊ और अलीगढ़ के अस्पतालों में चल रहा है। हाथरस कांड को लेकर यूपी की योगी सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ मंत्रियों की एक टीम को हाथरस भेजकर राहत कार्य में तेजी लाने के प्रयास शुरू कर दिए थे.