Posted By : Admin

जापान में सुबह-सुबह भूकंप के झटके किए गए महसूस, जाने कितनी थी तीव्रता

जापान में सोमवार यानी आज सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप जापान के पश्चिमी ओगासावारा द्वीप समूह में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. स्थानीय मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी.

क्षतिग्रस्त नाही

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी जेएमए के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5:02 बजे आया। हालांकि, गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप का केंद्र पश्चिमी ओगासावरा द्वीप समूह से 530 किमी की गहराई पर 27.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 139.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। क्योंकि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है इसलिए किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.

विनाश हो गया

इससे पहले 3 जून को जापान के इशिकावा प्रान्त में सोमवार सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसके बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. पिछली बार भूकंप सुबह 6:31 बजे आया था और दिन भी सोमवार था. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी की गहराई पर था. बता दें कि आखिरी बार यहां 1 जनवरी को भूकंप आया था.

Share This