Posted By : Admin

UP सरकार का फैसला , कुकरैल के किनारे बने मकान पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर

लखनऊ के पंतनगर, खुर्रमनगर और अबरार नगर में कुकरैल नदी के किनारे बने किसी भी मकान को नहीं तोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिये हैं. बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से पूछा कि कुकरैल नदी के दोनों किनारों पर 50-50 मीटर का दायरा किसने तय किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि नदी अपने वर्तमान स्वरूप यानि 35 मीटर पर ही रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के जिलाधिकारी, कमिश्नर, नगर आयुक्त और एलडीए उपाध्यक्ष को तत्काल आदेश का पालन करने को कहा है. नगर आयुक्त डाॅ. इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कोई भी निर्माण नहीं तोड़ा जाएगा. नदी पहले 35 मीटर से बह रही है। ये नदी उतने में ही रहेगी.

बता दें कि अकबरनगर के बाद कुकरैल रिवरफ्रंट के अंतर्गत आने वाले रहीमनगर, खुर्रमनगर, पंतनगर, इंद्रप्रस्थनगर और अबरारनगर में मकानों पर अवैध बताकर लाल निशान लगाए जाने से काफी हंगामा हुआ था। सीएम योगी के इस निर्देश के बाद लोगों में काफी खुशी देखी गई.

Share This