Posted By : Admin

UPSC ने ट्रेनी IAS Puja Khedkar पर दर्ज कराई FIR , नोटिस जारी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा संगठन ने उन्हें नोटिस जारी कर अनियमितताओं पर जवाब मांगा है. यूपीएससी ने उनसे जवाब मांगा है और पूछा है कि उनकी उम्मीदवारी क्यों रद्द कर दी जाए. इसके अलावा आगे की परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है। बता दें कि पूजा खेडकर पर ओबीसी कोटा के लिए धोखाधड़ी का आरोप लगा था. इसके अलावा सेवा में तैनाती के बाद झूठी मांगें करने लगे। मामला संज्ञान में आया तो फाइल खोली गई और फिर एक-एक कर खामियां सामने आने लगीं।

यूपीएससी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘पूजा खेडकर के खिलाफ व्यापक जांच की गई है। पता चला है कि वह नियमों का उल्लंघन कर सिविल सेवा परीक्षा 2022 में बैठी थीं. उसकी परीक्षा में शामिल होने की सीमा खत्म हो गई और पूजा ने धोखे से अपनी पहचान बदल ली. उन्होंने अपना नाम, पिता का नाम, मां का नाम, फोटो और हस्ताक्षर बदल दिए. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता भी बदलें। इस तरह उन्हें तय सीमा से ज्यादा परीक्षा में बैठने का मौका मिल गया.’

Share This