Posted By : Admin

Nepal : काठमांडू में बड़ा विमान हादसा, उड़ान भरते वक्त विमान क्रैश 

नेपाल की राजधानी काठमांडू में यात्रियों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर बुधवार को सोलर एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा है कि पोखरा जा रहे विमान में चालक दल सहित 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं. विमान के कैप्टन एमआर शाक्य को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में आग लगने से दुखद घटना घटी है. हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, उड़ान भरते समय विमान रनवे से फिसल गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग सवार थे.

Share This