Posted By : Admin

हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत , Israel पर लगे हत्या के आरोप

इजरायल ने 7 अक्टूबर को अपने देश में हुए नरसंहार का बदला पूरा कर लिया है. पिछले 9 महीनों से आग झेल रहे इजराइल ने बुधवार तड़के हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह को मार गिराया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि हानिया की हत्या गाजा, फिलिस्तीन, कतर में नहीं, बल्कि ईरान की राजधानी तेहरान में हुई थी। हमास ने खुद एक बयान जारी कर अपने प्रमुख की मौत की पुष्टि की है.

दरअसल, हमास प्रमुख इस्माइल हानिया मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस दौरान हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की।

अगले दिन (बुधवार) यानी आज सुबह इजराइल ने उस घर को उड़ा दिया जहां इस्माइल हानिया रह रहा था. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एक बयान जारी कर कहा कि हमले में तेहरान में हनिया के ठिकाने को निशाना बनाया गया। हमास प्रमुख को उनके एक अंगरक्षक के साथ मार दिया गया।

Share This