Posted By : Admin

छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,पूरे देश ने किया योग

लखनऊ – छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश सभी ने अपने घरों में रहकर योग साधना करी। यूपी में भी सूबे के मुखिया ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर योग साधना की तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ. दिनेश शर्मा और सरकार के कैबिनेट मंत्रियों और अन्य अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के कहर के कारण अपने-अपने घरों में योग किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने घर से बयान जारी करते हुए कहा कि योग हमारे लिए प्राचीन भारतीय ऋषियों की आध्यात्मिक परंपरा का प्रसाद है, आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व भारत के साथ आत्मीय संवाद कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि योग हमारे जीवन से जुड़े भौतिक, मानसिक,आत्मिक, आध्यात्मिक आदि सभी पहलुओं पर काम कर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाता है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। यह दिनचर्या को दुरुस्त करने के साथ हमारे शरीर की प्रतिरोधन क्षमता का विकास करता है, जिससे कि हम गंभीर बीमारियों से भी भिड़ सकते हैं।

 

डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने आवास पर पत्नी के साथ योगभ्यास किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक व मानसिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए घर पर घर पर योग व्यायाम करते हुए अपने जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हों।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में अपने आवास पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी सहित सभी ने अपने अपने घरों में योगाभ्यास किया

Share This