Posted By : Admin

होम क्वॉरन्टीन मरीजों को फोन कॉल पर उपलब्ध कराई जाएगी पल्स ऑक्सीमीटर – केजरीवाल

नई दिल्ली – प्रदेश के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सूबे में बढ़ते कोरोना के मरीजों को तुरंत इलाज मिले इसे लेकर सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मरीजों की मदद के लिए राज्य सरकार ने आसानी से मरीजों को ‘पल्स ऑक्सीमीटर’ उपलब्ध कराने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि फोन कॉल पर मरीजों को ‘पल्स ऑक्सीमीटर’ मुहैया कराई जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने एलान किया है कि रोजाना टेस्टिग की संख्या भी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि अब 5000 के बजाए 18000 रोजाना टेस्ट कराए जा रहे हैं. सीएम ने बताया कि ये टेस्ट रैपिड टेस्टिंग के जरिए किए जा रहे हैं और इसके नतीजे 30 मिनट में मिल जाते हैं. दिल्ली में मरीजों की संख्या देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब तक दूसरे नंबर पर तमिलनाडु था, लेकिन अब दूसरे नंबर पर दिल्ली पहुंच गया है.

Share This