Posted By : Admin

महागठबंधन का साथ छोड़ नितीश कुमार के साथ आ सकते है जीतन राम मांझी

पटना – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी का महागठबंधन से बाहर होना लगभग तय हो गया है वही उनके एनडीए में जाने की प्रबल सम्भावना जताई जा रही है। मंत्री अशोक चौधरी ने मांझी के घर वापसी का स्वागत किया है। मांझी के पार्टी का जेडीयू में विलय हो सकता है।

इससे पहले महागठबंधन के साथी रहे और हम सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने जेडीयू में शामिल होने का संकेत दिया है। बीते कुछ समय से चल रहे महागठंधन में समन्वय समिति को लेकर चल रहे रार की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की राजद से तकरार चल रही थी।

हम अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश की खुलकर तारीफ कर और राजद को अल्टीमेटम देकर राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी थी।

Share This