लखनऊ – गलवान घाटी में हुए भारत चीन के बीच विवाद के बाद पूरे भारत से चीन के विरोध को लेकर आवाजें उठने लगी हैं । चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं। लोग सरकारों से भी मांग कर रहे हैं कि वो भी किसी भी चीज़ की आपूर्ति के लिए चीन के ऊपर निर्भर न रहे। इसी कड़ी में अच्छी खबर यूपी से हैं जहाँ अब चायनीज बिलजी मीटर व उपकरण पर रोक लगा दी गयी है। ऊर्जा विभाग ने कहा कि अब यूपी में चीन से बने हुए उपकरण बिजली मीटर, ट्रांसफार्मर आदि का प्रयोग नही किया जाएगा। ऊर्जा विभाग के साथ ही अतिरिक्त ऊर्जा के अंतर्गत आने वाले सौर्य ऊर्जा में लगने वाले सोलर पैनल भी अब नहीं आएंगे चीन से, अब भारत में ही बनेंगे ये सब उपकरण।
यूपी में अभी फिलहाल मीटर सप्लाई का काम कर रही इंडोनेशिया की कम्पनी पीटी हेक्सिंग के मीटर सप्लाई पर रोक लगा दी गयी है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इस मामले में जांच के लिए ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा था परिषद के अध्यक्ष का आरोप है कि चीन की हेक्सिंग कम्पनी ने पीटी हेक्सिंग को मुखौटा की तरह इस्तेमाल किया है। दोनों कम्पनी का लोगो एक ही है और टेक्निकल पैरामीटर भी एक ही है, इस कम्पनी के मीटर को लेकर कई देशों में दिक्क्क्त आ चुकी है । नेपाल जैसे देश मे काठमांडू के प्रोजेक्ट में इस कम्पनी को टेक्निकल बिड में फेल कर दिया गया था ।