ईरान के पूर्वी हिस्से में एक कोयला खदान में मीथेन गैस का रिसाव हुआ. इसकी वजह से यहां 30 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी. सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि ताबास में खदान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या कम से कम 30 हो गई है।
हादसा खदान में विस्फोट के बाद हुआ. यह विस्फोट राजधानी तेहरान से लगभग 335 मील दक्षिणपूर्व में ताबास में एक कोयला खदान में हुआ। एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों ने आपातकालीन कर्मियों को क्षेत्र में भेजा। शनिवार देर रात हुए विस्फोट के पास करीब 70 लोग काम कर रहे थे.
राष्ट्रपति ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाने की तैयारी कर रहे ईरान के नए सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा कि उन्होंने फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है. तेल उत्पादक ईरान विभिन्न प्रकार के खनिजों से भी समृद्ध है।