Posted By : Admin

एयर इंडिया समेत 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, जारी हुआ अलर्ट

केंद्र सरकार की कड़ी सुरक्षा नीतियों के बावजूद, विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का है, जिसमें एअर इंडिया के 20 विमान भी शामिल हैं। इसके अलावा इंडिगो, विस्तारा और अकासा की उड़ानों को भी निशाना बनाया गया है, जिसमें क्रमशः 20, 20 और 25 उड़ानें शामिल हैं।

हाल ही में, सोमवार को भी कुछ विमानों को बम की धमकी मिली थी। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी चार उड़ानों – 6ई 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6ई 75 (अहमदाबाद से जेद्दा), 6ई 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6ई 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा अलर्ट मिला। इन उड़ानों के यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। एअर इंडिया ने भी पुष्टि की कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ उड़ानों को लेकर धमकियां मिली थीं। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया।

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार पूरी मुस्तैदी से सभी आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रही है। इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिछले नौ दिनों में 170 से अधिक उड़ानें इन धमकियों से प्रभावित हुई हैं, जिनमें से अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया से आई हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या ये धमकियां किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती हैं, तो नायडू ने कहा कि इस पर जल्दबाज़ी में कोई निष्कर्ष निकालना सही नहीं होगा। उन्होंने सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सही जानकारी दी जा सकेगी कि इसके पीछे कोई साजिश है या फिर त्योहारी सीजन में एयरलाइनों को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है।

Share This