प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज ने सोमवार सुबह गुजरात के वडोदरा में एक रोडशो किया। दोनों नेताओं ने एक खुली जीप में सवार होकर हवाईअड्डे से टाटा विमान परिसर तक 2.5 किलोमीटर लंबा सफर तय किया, जहां सड़क किनारे खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री सांचेज इस दौरे के दौरान टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा निर्मित केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जहां सी-295 विमानों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के तहत वडोदरा के इस परिसर में 40 विमान बनाए जाएंगे। यह परिसर भारत में सैन्य विमानों की पहली निजी असेंबली लाइन होगी, जहां विमानों के निर्माण से लेकर उनके परीक्षण और रखरखाव तक की सुविधा मिलेगी।
दोनों नेता, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स केंद्र का उद्घाटन करने के बाद ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस में द्विपक्षीय बैठक के लिए रवाना होंगे। इस दौरान भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने वाले विभिन्न कलाकारों ने भी उनका स्वागत किया।
यह परियोजना भारत में विमान निर्माण को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्थानीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स, और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को भी इसमें योगदान करने का अवसर प्रदान करेगी।