दिवाली के समय आमतौर पर लोग पूजा-पाठ, घर की साफ-सफाई और सोना-चांदी व इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने में व्यस्त रहते हैं। पूजा की सामग्री और मिट्टी के दीयों की भी खूब बिक्री होती है। लेकिन इस साल यूपी में दिवाली के महीने में पैसे कुछ अलग ही चीज़ों पर खर्च हुए हैं। इस अक्टूबर महीने में उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में यूपी में करीब 38 हजार करोड़ रुपये की शराब बेची गई। सबसे अधिक बिक्री लखनऊ में दर्ज की गई, जहां लोगों ने करीब 197.29 करोड़ रुपये शराब की खरीद पर खर्च किए। अक्टूबर में शराब की इतनी अधिक बिक्री हुई कि इसने पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।
शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री जहां एक तरफ लोग दिवाली के महीने में साफ-सफाई और पूजा-पाठ में व्यस्त थे, वहीं यूपी में कई लोग शराब खरीदने में मशगूल थे। प्रयागराज में भी इस दौरान शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड बना दिए। पहले यहां से सरकार को कभी भी सौ करोड़ का राजस्व नहीं मिला था, लेकिन इस साल अक्टूबर में यहां से 104 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
पिछले साल की तुलना में भारी बढ़ोतरी पिछले साल अक्टूबर में यूपी में कुल 3326 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जबकि इस साल अक्टूबर में इसमें 471 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यूपी में शराब की खपत हमेशा अधिक रहती है। हालांकि सावन के महीने में बिक्री में थोड़ी कमी आ जाती है, पर बाकी समय में यहां करोड़ों बोतलें बिकती हैं।