Posted By : Admin

देश को मिलेगी पहली CISF महिला बटालियन , गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

महिलाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरियों के नए अवसर खुलने वाले हैं, क्योंकि केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ की पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है। वर्ष 1973 में स्थापित CISF के पास वर्तमान में 260 से अधिक बटालियन हैं, लेकिन इनमें से एक भी बटालियन पूरी तरह से महिलाओं की नहीं है।

सीआईएसएफ अपने 55वें स्थापना दिवस का आयोजन 10 मार्च 2025 को करेगा, और इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के सामने महिला बटालियन अपने कौशल और क्षमता का प्रदर्शन करेगी। सीआईएसएफ में महिला बटालियन के गठन की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5 फरवरी 2022 को की थी, और अब यह सपना साकार होने जा रहा है।

सीआईएसएफ के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद महिला बटालियन में भर्ती और प्रशिक्षण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। इस बटालियन में महिलाओं की तैनाती, उनकी बेहतर ट्रेनिंग, और उनकी प्राथमिकताओं के अनुसार उन्हें तैनाती का स्थान उपलब्ध कराने जैसे सभी पहलुओं पर बल के निदेशक का खास ध्यान है।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती होने की इच्छुक महिलाओं के लिए सीआईएसएफ हमेशा से एक लोकप्रिय विकल्प रहा है। फिलहाल बल में महिलाओं की भागीदारी 7 प्रतिशत से अधिक है। महिला बटालियन के गठन से देश की युवा महिलाओं को न केवल प्रेरणा मिलेगी बल्कि उन्हें इस क्षेत्र में एक नई पहचान भी मिलेगी।

Share This