Posted By : Admin

सुशांत सिंह के साथ फिल्म बनाना चाहते थे ‘ठाकरे’ बनाने वाले संजय राउत

मुंबई – शिवसेना के मुख पत्र के रविवार अंक में अखबार के संपादक और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने एक लेख के जरिए दावा किया है कि फिल्म ‘ठाकरे’ के बाद वो सुशांत सिंह राजपूत को जनता दल के नेता और वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे दिवंगत जॉर्ज फर्नांडीस पर एक बायोपिक बनाने वाले थे, जिसके लिए वे सुशांत सिंह राजपूत को लेना चाहते थे.

लेख में संजय राउत ने लिखा, “फिल्म ‘ठाकरे’ का निर्माण खत्म होने के बाद जॉर्ज फर्नांडीस की बायोपिक बनाना तय हुआ. जॉर्ज जी की भूमिका साकार करने के लिए दो-तीन अभिनेताओं का नाम सामने आया, उसमें एक नाम सुशांत का भी था. ‘धोनी’ के कारण वह मेरी नजर में था. दो दिन बाद मुझसे कहा गया कि सुशांत बेहतरीन कलाकार हैं और वो इस किरदार को अच्छे तरह से निभाएगा, लेकिन फिलहाल उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह डिप्रेशन का शिकार है. फिल्म के सेट पर उसका बर्ताव अजीब होता है. इससे सभी को परेशानी होती है. कई बड़े प्रोडक्शन हाउस ने इसी वजह से उससे करार तोड़ लिया है. सुशांत ने खुद भी अपने करियर की वाट लगा की, ऐसा जानकारों का कहना था और इसके दो महीने बाद सुशांत के मरने की खबर आ गयी.

Share This