Posted By : Admin

राम मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों की सफाई का काम जोरो पर

अयोध्या – राम मन्दिर निर्माण का फैसला आने के बाद मन्दिर निर्माण के कार्य मे तेजी आ गयी है। एक तरफ मन्दिर के अंदर समतलीकरण का काम जोरों पर चल रहा है तो वही मन्दिर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पत्थर की सफाई का काम भी भी जोरों से शुरू हो गया है। पत्थरों की सफाई के लिए दिल्ली की कम्पनी क्लीन एंड क्योर को काम दिया गया है।

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय जड़िया का का कहना है कि पिछले 10 दिनों से वो काम कर रहे हैं और अभी उन्होंने 15 लोगो की टीम को लगा रखा है इस काम है। आने वाले दिनों में काम की गति को देखते हुए और लोग भी बढ़ाये जा सकते हैं। पत्थरो की सफाई के काम मे केमिकल्स का इस्तेमाल हो रहा है । इन पत्थरों को पहले केमिकल युक्त लिक्विड से फोर्स से धुला जाता है उसके बाद उनपे केमिकल अलग से लगाया जाता है और फिर उसी केमिकल युक्त लिक्विड से उसे वापस से धुला जाता है।

विहिप के प्रवक्ता शरद बताते हैं कि इस काम के लिए ट्रस्ट ने नई कम्पनी को काम दिया है। ये कम्पनी अभी कुछ लोगों के साथ काम कर रही है पर आगे वाले दिनों में लोग बढ़ाये जा सकते हैं। उनका कहना है विहिप के मॉडल पर ही मन्दिर बनना है इस नाते अब इनकी सफाई का काम तेजी से हो रहा है

Share This