नई दिल्ली – कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को मिले सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया है. उन्हें 1 अगस्त तक बंगला खाली करना होगा.
प्रियका गाँधी को आवंटित 35 लोधी इस्टेट वाला बंगला वापस ले लिया गया है. प्रियंका गांधी को एसपीजी सिक्योरिटी मिली हुई थी इसलिए ये बंगला मिला हुआ था. उनको मिली एसपीजी सिक्योरिटी पहले ही हटाई जा चुकी है.
वर्ष 1997 को प्रियंका गांधी को ये बंगला आवंटित हुआ था. तब से लेकर अभी तक वो और उनका परिवार वहां रहता आ रहा है. अब बंगला खाली करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. केंद्र सरकार के हाउसिंग डिपार्टमेंट ने ये आदेश दिया है. आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की और से जारी आदेश में कहा गया है की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उन्हें मौजूदा आवास खाली करना पड़ेगा क्योंकि जेड प्लस की श्रेणी वाली सुरक्षा में आवासीय सुविधा नहीं मिलती.