Posted By : Admin

रैपिड एंटीजन जांच करने और भर्ती करने पर जोर दिया जा रहा है – अमित शाह

नई दिल्ली – केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस के लिए NCR शहरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैपिड एंटीजन जांच करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारा ध्यान इस बीमारी से मृत्यु की दर को कम करने पर होना चाहिए और इसके लिए मरीज को जल्दी अस्पतालों में भर्ती कराना चाहिए.

गृह मंत्री की उच्च स्तरीय बैठक में यह सलाह दी. बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और अन्य ने हिस्सा लिया.

गृह मंत्रालय ने बैठक में कहा कि उन्होंने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और कहा की कोविड-19 से लड़ने के लिए समान रणनीति बनायी जा सके. बयान के मुताबिक, गृह मंत्री ने संदिग्ध लोगों की तेजी से जांच करने पर जोर दिया ताकि एनसीआर में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Share This