
पुणे – कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अब अनिवार्य हो गया है लेकिन मास्क की कीमत की बात करे तो 10 रुपये से लेकर 300 तक के मास्क मार्किट में उपलब्ध है लेकिन एक कारोबारी ने अपने लिए दो लाख 89 हजार रुपये का सोने का मास्क बनवाया है।
पुणे के पिम्परी चिंचवाड कस्बे में रहने वाले कारोबारी शंकर कुरहाडे ने सोने का मास्क पहनने के बाद मीडिया को बताया कि इस मास्क को बनाने में करीब 55 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है।
इस मास्क को बनवाने को लेकर उन्होंने बताया कि मैंने टीवी पर चांदी के मास्क की खबर देखी थी। इसके बाद मुझे सोने का मास्क बनाने का विचार आया और मेरे सुनार ने ने 10 दिन में मास्क बनाकर दिया। इसकी कीमत 2.89 लाख रुपये है।कुरहाडे ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री भी वितरित है।