नेपाल – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर सस्पेंस बरक़रार है। आज PM ओली अपने मुख्य विरोधी पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड से मुलाकात करेंगे। आज ही स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग भी होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, प्रचंड और ओली पर पार्टी के अंदर और बाहर से समझौते का दबाव है।
बता दे की ओली और प्रचंड के बीच बातचीत के चार दौर हो चुके हैं। लेकिन, अब तक कोई नतीजा नहीं निकला और न ही ये साफ हो सका है कि ओली इस्तीफा देंगे। लिहाजा, असमंजस की स्थिती है। आज जब प्रचंड और ओली मिलेंगे तो किसी फैसले की उम्मीद रहेगी। ओली की मुश्किल यह है कि विरोधी खेमा इस्तीफे की मांग से पीछे हटने तैयार नहीं है।