Posted By : Admin

हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला, बाइक पर आए बदमाशों ने चलाई गोली

अजमेर: राजस्थान के अजमेर से एक बड़ी घटना सामने आई है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दावा किया है कि आज सुबह अजमेर से दिल्ली जाते समय गेगल पुलिया के पास उन पर जानलेवा हमला हुआ। उनके अनुसार, दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार ने जानकारी दी कि विष्णु गुप्ता ने उन्हें बताया कि जब वह सुबह अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए, तो रास्ते में उनकी कार पर फायरिंग हुई। उनकी गाड़ी पर गोली का एक निशान भी दिखाई दे रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा भी मौके पर पहुंचीं और मामले का निरीक्षण किया। जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है और पूरे मामले की गहन पड़ताल की जा रही है।

विष्णु गुप्ता कौन हैं?

विष्णु गुप्ता वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने अजमेर की दरगाह को लेकर विवादित बयान दिया था और दावा किया था कि वहां पर पहले भगवान संकट मोचन महादेव का मंदिर था। इस मामले में उन्होंने कोर्ट में याचिका भी दायर की है। अपने बयानों के कारण वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दिसंबर 2024 में उन्होंने अजमेर दरगाह को लेकर यह बड़ा दावा किया था।

विष्णु गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि अजमेर की धरती वीरों की धरती रही है। उन्होंने बताया था कि मोहम्मद साबुद्दीन गौरी 1150 ईस्वी में भारत आया और उसने अजमेर (जिसका नाम पहले अजयमेरु था) को चुना। यह नाम पृथ्वीराज चौहान के पिता के नाम पर रखा गया था।

विष्णु गुप्ता ने यह भी कहा था कि मोहम्मद साबुद्दीन गौरी की सेना में एक सैनिक, जिन्हें आज ख्वाजा साहब के नाम से जाना जाता है, उनके साथ अजमेर आए थे। उन्होंने दावा किया कि जब गौरी हारकर भाग गया, तब ख्वाजा साहब यहीं रह गए और इस्लाम का प्रचार शुरू किया। कुछ किताबों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब ने लगभग 90 से 95 लाख लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया।

गुप्ता ने यह भी कहा कि दरगाह, जिसे आज ख्वाजा साहब की दरगाह के नाम से जाना जाता है, असल में भगवान शिव का मंदिर था। उन्होंने अपने दावे को लेकर अदालत में सबूत भी पेश किए हैं और बताया कि सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी हो चुके हैं। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 20 तारीख को होने वाली है।

Share This