Posted By : Admin

सुरक्षा के मामले में पहले रोनित रॉय को सौंपा था जिम्मा, अब सैफ अली खान ने घर में किए ये बदलाव

16 जनवरी की रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ था, और अब तक इस मामले में कोई ठोस प्रगति नहीं हो पाई है। सैफ को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा, सैफ ने अपनी सुरक्षा को लेकर कुछ अहम कदम उठाए हैं।

सैफ पर हमला उनके खार वेस्ट स्थित अपार्टमेंट ‘सतगुरु शरण’ में हुआ था, और इस घटना के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल पर अब लोहे की जाली लगाई जा रही है, और सुरक्षा घेरे को भी बढ़ाया जा रहा है। सैफ और उनका परिवार अब किसी भी प्रकार के खतरे से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है।

इसके अलावा, सैफ का एक अन्य फ्लैट ‘फॉर्च्यून हाइट्स’ में भी है, जहां उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। हमले के बाद, फॉर्च्यून हाइट्स की बिल्डिंग के परिसर में भी सुरक्षा घेरा मजबूत किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति सैफ और उनके परिवार के पास न आ सके। सैफ और करीना पहले यहां तैमूर के साथ रहते थे, लेकिन 2021 में वे सतगुरु शरण में शिफ्ट हो गए थे, जहां उनके छोटे बेटे जहांगीर का जन्म हुआ था।

सैफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन दिनों अभिनेता रोनित रॉय ने संभाल रखी है। रोनित की अपनी सिक्योरिटी कंपनी है, और सैफ ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनकी कंपनी से सुरक्षा सेवाएं ली हैं। मुंबई पुलिस ने भी सैफ की सुरक्षा को और बढ़ा दिया है, और उनके घर के बाहर दो शिफ्ट में दो हवलदार तैनात किए गए हैं।

वहीं, पुलिस सैफ पर हमले की जांच कर रही है, और शरीफुल इस्लाम शहजाद नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा है। पुलिस के अनुसार, शरीफुल बांग्लादेशी नागरिक है।

Share This