Posted By : Admin

पीएम मोदी जल्द अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं , ट्रंप ने समय को लेकर दी जानकारी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में होगी। इस बात की जानकारी खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने दी है। हाल ही में सोमवार रात को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई थी। इससे पहले, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

अमेरिकी समयानुसार मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं। ट्रंप ने कहा, “आज सुबह मेरी पीएम मोदी से विस्तार से बातचीत हुई। हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मुझे उम्मीद है कि वह अगले महीने व्हाइट हाउस में मुझसे मुलाकात करेंगे। भारत के साथ हमारे बेहद मजबूत और अच्छे संबंध हैं।”

भारत-अमेरिका संबंधों में और मजबूती

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भारत के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया था। ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपनी आखिरी विदेश यात्रा भारत में की थी। 2019 में ह्यूस्टन और 2020 में अहमदाबाद में दोनों नेताओं ने साथ मिलकर बड़े कार्यक्रमों को संबोधित किया था। 2024 में ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देने वाले पहले कुछ वैश्विक नेताओं में से एक थे।

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच संवाद

सोमवार को हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल की ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हम आपसी लाभ और भरोसे पर आधारित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने नागरिकों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि, और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

Share This