Posted By : Admin

कर्नाटक: सर्जरी के बाद नर्स ने टांकों की जगह Feviquick लगाया, अब हुआ कड़ा एक्शन

कर्नाटक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। हावेरी जिले के हनागल तालुक स्थित अदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स ने सात साल के बच्चे की सर्जरी के बाद टांके लगाने के बजाय उसके घाव पर फेवीक्विक लगा दिया। जब बच्चे के माता-पिता ने इस पर सवाल किया, तो नर्स ने सफाई देते हुए कहा कि वह कई सालों से ऐसा कर रही है और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि, मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने नर्स को सस्पेंड कर दिया।

यह घटना 14 जनवरी की है, जब गुरुकिशन अन्नप्पा होसामानी नामक बच्चा गाल पर गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंचा था। घाव से काफी खून बह रहा था, लेकिन नर्स ने पारंपरिक टांकों की जगह घाव को फेवीक्विक से चिपका दिया। माता-पिता ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो नर्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि इससे चेहरे पर कोई निशान नहीं रहेगा।

परिजनों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे अधिकारियों को दिखाकर शिकायत दर्ज कराई। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और पहले नर्स का तबादला कर दिया गया, लेकिन इससे परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। आखिरकार, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में नर्स को निलंबित करने का फैसला लिया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा आयुक्त कार्यालय के अनुसार, फेवीक्विक एक चिपकने वाला पदार्थ है, जिसका चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग करने की अनुमति नहीं है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

Share This