Posted By : Admin

फिर हुआ एक बड़ा हादसा ! अलास्का जा रहा अमेरिकी विमान लापता, 10 लोग थे सवार

अमेरिका में अलास्का के नोम के पास गुरुवार दोपहर एक बेरिंग एयर फ्लाइट अचानक लापता हो गई। इस विमान में कुल 10 लोग सवार थे। कड़ाके की ठंड के बीच लापता हुए इस विमान की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है। यह विमान सेसना 208B ग्रैंड कारवां मॉडल का था। टीमें इसके अंतिम ज्ञात स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, बेरिंग एयर का यह विमान 9 यात्रियों और एक पायलट को लेकर उनालाक्लीट से नोम की ओर जा रहा था। विमान के लापता होने की सूचना लगभग शाम 4 बजे मिली। विभाग ने जानकारी दी है कि स्थानीय लोगों की मदद से नोम और व्हाइट माउंटेन के क्षेत्रों में खोजबीन जारी है। बता दें कि उनालाक्लीट, पश्चिमी अलास्का में स्थित है और यह नोम से लगभग 240 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व तथा एंकोरेज से 640 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

उड़ान भरने के कुछ देर बाद टूटा संपर्क

बेरिंग एयर के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन के अनुसार, सेसना कारवां विमान ने दोपहर 2:37 बजे उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी, लेकिन एक घंटे के भीतर ही इसका संपर्क टूट गया। अमेरिकी तट रक्षक के अनुसार, विमान अपनी गंतव्य से मात्र 19 किलोमीटर दूर था जब उससे संपर्क समाप्त हो गया। ओल्सन ने कहा, “हमारी टीम खोज और बचाव अभियान में पूरी मेहनत से लगी हुई है।”

अमेरिकी सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ के अनुसार, अमेरिका के अन्य राज्यों की तुलना में अलास्का में छोटे विमानों और एयर टैक्सियों की दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। इसका कारण यहां का दुर्गम पहाड़ी इलाका और कठिन मौसम है। अलास्का में कई गांव सड़क मार्ग से नहीं जुड़े हैं, जिसके चलते यातायात और सामान लाने-ले जाने के लिए छोटे विमानों का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

Share This