Posted By : Admin

फ्लैट में नशे और चार महिलाओं के साथ पकड़े गए ‘देवरा’ एक्टर,  अब कोर्ट से मिली राहत

केरल की एक अदालत ने 2015 के बहुचर्चित ड्रग मामले में आज सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुना दिया। इस मामले में मलयालम फिल्म अभिनेता शाइन टॉम चाको सहित कुल छह आरोपियों को राहत मिली है। जनवरी 2015 में कदवंथरा स्थित एक आलीशान फ्लैट से कोकीन बरामद होने के बाद शाइन टॉम चाको और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

एर्नाकुलम की प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुलेखा एम ने अभिनेता के साथ-साथ चार महिलाओं—रेशमा रंगास्वामी, ब्लेसी सिल्वेस्टर, टिंसी बाबू और स्नेहा बाबू—को इस केस से बरी कर दिया। इनके अलावा नाइजीरियाई नागरिक ओकोवेई चिगोजी कोलिन्स और तमिलनाडु के निवासी पृथ्वी राज को भी अदालत ने दोषमुक्त करार दिया। इन सभी पर एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि शाइन टॉम चाको और अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत लगाए गए आरोप साबित नहीं हो सके, इसलिए उन्हें बरी किया जाता है। हालांकि, इस फैसले का विस्तृत आदेश अभी आना बाकी है।

कौन हैं शाइन टॉम चाको?

शाइन टॉम चाको मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक की थी। उन्होंने ‘ई अदुथा कलाथु’, ‘चैप्टर’, ‘अन्नयम रसूलम’, ‘मसाला रिपब्लिक’ और ‘जिगरथंडा डबलक्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा, उन्होंने तमिल सिनेमा में भी कदम रखा और विजय तथा पूजा हेगड़े की फिल्म ‘रॉ’ (बीस्ट) से डेब्यू किया।

हाल ही में, शाइन टॉम चाको 2024 में रिलीज़ हुई पैन इंडिया फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में नजर आए थे, जिसमें जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में थे।

Share This