Posted By : Admin

पाकिस्तान सेना का अफगान सीमा के पास बड़ा ऑपरेशन, 30 आतंकवादियों का सफाया

पेशावर: पाकिस्तान की सेना ने आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए सैन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने कम से कम 30 आतंकियों को मार गिराया। इस संबंध में सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने बयान जारी किया।

सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता

आईएसपीआर के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सरोघा इलाके में यह अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों को सटीक निशाना बनाते हुए उन्हें ढेर कर दिया। इस सफल अभियान के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर ने सेना की सराहना की।

आतंकियों ने पहले किया था हमला

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था। इस हमले में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, जबकि कई अन्य घायल हुए थे।

पाकिस्तान में आतंकवाद का बढ़ता खतरा

पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकी हमलों में तेजी आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में आतंकी हमलों में 42% की वृद्धि दर्ज की गई, जो दिसंबर 2024 की तुलना में कहीं अधिक है। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में जनवरी महीने में 185 आतंकवादियों को मार गिराया। खैबर पख्तूनख्वा आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित रहा, उसके बाद बलूचिस्तान का नंबर आता है।

Share This