Posted By : Admin

यूक्रेन का बड़ा बयान , युद्ध समाप्त करने में अमेरिका ने दूरी बनाई

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक का कहना है कि अमेरिका ने अपनी स्थिति कमजोर कर ली है और रूस को कूटनीतिक नेतृत्व सौंप दिया है। उनका यह बयान सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के वरिष्ठ राजनयिकों की मुलाकात के बाद आया है। पोडोल्यक ने यह टिप्पणी अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि युद्ध के लिए कीव ही जिम्मेदार है।

बगैर यूक्रेन के, अमेरिका-रूस की बैठक

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अमेरिका और रूस के बीच बातचीत हुई, जिसमें ना तो यूक्रेन और ना ही उसके यूरोपीय सहयोगी शामिल थे। इस पर पोडोल्यक ने सवाल उठाते हुए कहा, “आखिर एक आक्रमणकारी देश को कूटनीतिक नेतृत्व क्यों दिया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है और यूक्रेन पर हमलों के लिए जिम्मेदार है?” उन्होंने कहा कि यूक्रेन को इस वार्ता के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई और ना ही इसके परिणामों की जानकारी दी गई।

पोडोल्यक ने आगे कहा कि “अमेरिका द्वारा ‘ताकत के बल पर शांति’ स्थापित करने की रणनीति को बढ़ावा देना काफी अजीब है।”

ट्रंप का बयान: जेलेंस्की को चुनाव कराना चाहिए

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के विचारों को दोहराते हुए कहा कि जेलेंस्की को चुनावों का सामना करना चाहिए क्योंकि उनका कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो चुका है। हालांकि, यूक्रेनी प्रशासन ने अपने संविधान का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि युद्ध के दौरान चुनाव कराना संभव नहीं है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए जेलेंस्की पर निशाना साधा कि वह “बिना चुनाव कराए एक तानाशाह” की तरह काम कर रहे हैं।

Share This