Posted By : Admin

दिल्ली के करावल नगर में लूटपाट की बड़ी घटना, ज्वेलरी की दुकान से 40 लाख कैश और गहने लूटे गए

नई दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर से एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। प्रह्लाद चौक स्थित एक ज्वेलरी शॉप को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए करीब 40 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

कैसे हुई लूट?

दिन-दहाड़े हुई इस वारदात को 4 से 5 सशस्त्र बदमाशों ने अंजाम दिया। हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसकर लूटपाट की और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

छात्रों पर हमले की भी खबर

गौरतलब है कि हाल ही में करावल नगर में छात्रों पर हमले की घटना भी सामने आई थी। तुकमीरपुर स्थित राजकीय बाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास कुछ अज्ञात लोगों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने आए छात्रों पर हमला कर दिया था।

सूत्रों के अनुसार, परीक्षा समाप्त होने के बाद 17 वर्षीय छात्र और उसके दो साथी जब घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। घायल छात्रों को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस घटना के संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।

विधायक कपिल मिश्रा पर उठे सवाल

करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा विधायक हैं, जो दिल्ली सरकार में कानून मंत्री भी हैं। ऐसे में उनके ही क्षेत्र में इस तरह की आपराधिक घटनाएं बढ़ने से विपक्ष ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लगातार हो रही वारदातों के चलते कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।

Share This