Posted By : Admin

2002 के बाद पहली बार, इजरायली टैंकों ने वेस्ट बैंक में की घुसपैठ

साल 2002 के बाद पहली बार, इजरायल के टैंक कब्जे वाले वेस्ट बैंक में प्रवेश कर गए हैं। यह कदम इजरायल के रक्षा मंत्री के उस बयान के तुरंत बाद उठाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायली सेनाएं अगले वर्ष तक कुछ फलस्तीनी क्षेत्रों में बनी रहेंगी। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों ने रविवार को जेनिन में इजरायली टैंकों को प्रवेश करते देखा। जेनिन लंबे समय से इजरायल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का केंद्र रहा है। इससे पहले 2002 में इस क्षेत्र में टैंकों की तैनाती हुई थी, जब इजरायल ने घातक फलस्तीनी विद्रोह को दबाने के लिए सैन्य अभियान चलाया था।

वेस्ट बैंक में बढ़ी हिंसा, इजरायल ने और तेज की कार्रवाई

इजरायल अपनी सैन्य कार्रवाई को और आक्रामक बना रहा है और उसने स्पष्ट किया है कि वह बढ़ते हमलों के बीच उग्रवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। संघर्ष विराम के दो दिन बाद, 21 जनवरी को इजरायली सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर हमला किया था। इजरायल-हमास युद्ध के कारण इस क्षेत्र में हिंसा लगातार बढ़ रही है।

40,000 फलस्तीनी हुए विस्थापित

इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह अगले वर्ष तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में तैनात रहे। उनके अनुसार, उत्तरी वेस्ट बैंक के तीन शिविरों से करीब 40,000 फलस्तीनी विस्थापित हो चुके हैं और अब ये इलाके पूरी तरह खाली हो गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेना को लंबे समय तक इन शिविरों में रहना होगा और ‘निवासियों को वापस लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

हमास के आतंकी हमलों के बाद बढ़ी इजरायली कार्रवाई

यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल ने फलस्तीनी क्षेत्रों में अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज कर दिया है। इस बीच, गाजा में संघर्ष विराम लागू है, लेकिन वेस्ट बैंक से होने वाले हमलों में वृद्धि हुई है। हाल ही में इजरायल में तीन खाली बसों में विस्फोट हुए, जिसे पुलिस संभावित आतंकवादी हमला मान रही है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद गाजा युद्ध शुरू हुआ था। इस युद्ध के दौरान अब तक वेस्ट बैंक में 800 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

Share This