Posted By : Admin

क्या भारत को अमेरिका के नए नागरिकता कानून में मिलेगी छूट? ट्रंप ने बताया अपना प्लान

वाशिंगटन: अमेरिका के नए नागरिकता कानून को लेकर पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवासियों को मिलने वाले जन्मजात नागरिकता के अधिकार को समाप्त कर दिया है। हालांकि, भारतीय नागरिकों के लिए उन्होंने एक विशेष छूट की घोषणा की है। ट्रंप ने स्वयं यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी प्रस्तावित ‘गोल्ड कार्ड’ पहल के तहत अमेरिकी कंपनियां हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से भारतीय स्नातकों को भर्ती कर सकेंगी।

‘गोल्ड कार्ड’ से अमीरों को मिलेगा नागरिकता का अवसर

बुधवार को ट्रंप ने अमीर विदेशी नागरिकों के लिए ‘गोल्ड कार्ड’ योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत, 50 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने पर व्यक्ति को अमेरिका में रहने और काम करने का विशेष अधिकार मिलेगा, साथ ही अमेरिकी नागरिकता का मार्ग भी प्रशस्त होगा। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा, “हम ‘गोल्ड कार्ड’ बेचने जा रहे हैं। यह ‘ग्रीन कार्ड’ से अलग और विशेष होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि इस कार्ड की कीमत लगभग 50 लाख अमेरिकी डॉलर होगी और इसके धारकों को ग्रीन कार्ड के सभी विशेषाधिकार मिलेंगे। ट्रंप का मानना है कि इस पहल से धनी विदेशी अमेरिका की ओर आकर्षित होंगे और इसका फायदा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मिलेगा।

भारतीयों के लिए सुनहरा मौका

ट्रंप ने अपनी नई नागरिकता नीति पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान आव्रजन प्रणाली के कारण कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं, खासतौर पर भारतीय नागरिक, अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा, “अगर कोई व्यक्ति भारत, चीन या जापान से आता है और हार्वर्ड या व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस से पढ़ाई करता है, तो उसे नौकरी के अवसर तो मिलते हैं, लेकिन यह तय नहीं होता कि वह अमेरिका में रुक सकता है या नहीं।”

राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि इसी अनिश्चितता के कारण कई भारतीय प्रतिभाएं, जिन्हें अमेरिका छोड़ना पड़ा, अपने देश लौटकर बड़े उद्यमी बन गए। उन्होंने कहा, “वे भारत वापस जाते हैं, अपने बिज़नेस शुरू करते हैं और अरबपति बन जाते हैं। वे हजारों लोगों को रोजगार देते हैं।”

ट्रंप के अनुसार, ‘गोल्ड कार्ड’ योजना के तहत कंपनियां इस कार्ड को खरीदकर इन होनहार स्नातकों को अमेरिका में काम करने का अवसर प्रदान कर सकती हैं। इस कदम से भारतीय प्रतिभाओं को अमेरिका में बसने और काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

Share This