Posted By : Admin

दक्षिण सूडान के जनरल की हमले में मौत, UN हेलीकॉप्टर पर भी हुआ हमला, एक क्रू सदस्य की जान गई

कंपाला: दक्षिण सूडान एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। ताजा हमले में देश के एक वरिष्ठ जनरल की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि स्वयं राष्ट्रपति ने की है। इस घटना के बाद देश में हिंसा और तेज हो गई है।

इसी बीच, संयुक्त राष्ट्र के निकासी मिशन के दौरान शुक्रवार को ऊपरी नील राज्य के नासिर क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर पर हमला कर दिया गया। इस हमले में हेलीकॉप्टर के चालक दल का एक सदस्य मारा गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) ने इस हमले की पुष्टि की है।

राष्ट्रपति साल्वा कीर ने की जनरल की मौत की पुष्टि

दक्षिण सूडान में जारी हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया है। राष्ट्रपति साल्वा कीर ने शुक्रवार देर रात अपने बयान में बताया कि इस हमले में कई सैनिकों के साथ-साथ नासिर में तैनात कमांडिंग ऑफिसर जनरल माजुर डाक भी मारे गए हैं।

उन्होंने देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “मैं सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। मेरी सरकार इस संकट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, और हम शांति की राह पर आगे बढ़ते रहेंगे।”

इस बढ़ती हिंसा से दक्षिण सूडान के दो शीर्ष नेताओं के बीच हुए नाजुक शांति समझौते पर भी खतरा मंडराने लगा है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, और देश में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

Share This