Posted By : Admin

दिल्ली पुलिस ने होली से पहले अवैध शराब फैक्ट्री पर मारा छापा, बोतलों पर मिली ये खास निशानी

नई दिल्ली: होली से पहले राजधानी दिल्ली में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फैक्ट्री में नकली शराब तैयार की जा रही थी, जिसे होली के मौके पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाना था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया है। खास बात यह है कि जब्त की गई शराब की बोतलों पर ‘For Sale in Haryana Only’ लिखा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि फैक्ट्री का मालिक फरार है।

गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने गोकुलपुरी इलाके में स्थित इस अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। छानबीन में पता चला कि फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने यहां से करीब 1900 लीटर स्पिरिट, केमिकल और अन्य रॉ मैटीरियल बरामद किया है, जो शराब बनाने में इस्तेमाल होता था। इसके अलावा, पुलिस को 12,000 से अधिक शराब की बोतलें भी मिली हैं।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से शराब की बोतलों पर लगाए जाने वाले लेबलिंग स्टीकर और QR कोड भी जब्त किए हैं। साथ ही, बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, ढक्कन और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। शराब की बोतलों पर ‘Only Sale in Haryana’ लिखा था, जबकि इसे दिल्ली में बेचा जाना था।

पुलिस ने इस मामले में सुमन नाम की एक महिला और पप्पू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि फैक्ट्री मालिक अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This