
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में नागपुर दौरे पर रहेंगे। उनकी यह यात्रा 30 मार्च को हिंदू नववर्ष के पहले दिन तय की गई है। इस दौरान वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय का दौरा कर सकते हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर सियासी हलकों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि वे रेशमबाग स्थित संघ के हेडगेवार स्मृति भवन और दीक्षाभूमि भी जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को RSS समर्थित पहल माधव नेत्रालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत एक मंच साझा करेंगे।
बता दें कि हेडगेवार स्मृति भवन, संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की समाधि स्थल है, वहीं दीक्षाभूमि वह स्थान है जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। ऐसे में पीएम मोदी के इन स्थानों पर जाने की भी संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि 27 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगा। संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को विजयादशमी के दिन डॉ. हेडगेवार ने की थी। यह संगठन भारत की राजनीति में अहम भूमिका निभा चुका है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई प्रमुख नेता संघ की पृष्ठभूमि से आए हैं। दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठनों में शामिल RSS के स्वयंसेवकों की संख्या करोड़ों में बताई जाती है।