Posted By : Admin

अब दिल्ली सरकार करेगी आपके दांतों की खास देखभाल, नई योजना के तहत घर बैठे पाएं फायदा

नई दिल्ली: अब दिल्ली के नागरिकों को दांतों के इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दिल्ली सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल डेंटल क्लीनिक की सेवा शुरू की है। इस पहल के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने 6 मोबाइल डेंटल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बारे में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से डेंटल वैन को रवाना कर हमने नई स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की है। फिलहाल 6 मोबाइल डेंटल वैन शुरू की गई हैं, लेकिन जल्द ही इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी, ताकि दिल्ली के हर नागरिक को बेहतरीन दंत चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।”

क्या है मोबाइल डेंटल क्लीनिक की खासियत?

ये डेंटल वैन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दांतों की किसी भी समस्या का इलाज आसानी से किया जा सके। इसके जरिए लोग घर बैठे दंत चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ये मोबाइल क्लीनिक दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान भी करेंगे।

पंकज सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य सुविधाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचे, खासकर कमजोर और वंचित वर्ग के लोग इससे लाभान्वित हों।”

किन सुविधाओं से लैस होंगी ये डेंटल वैन?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन मोबाइल डेंटल क्लीनिक में मॉडर्न डेंटल चेयर, अल्ट्रासोनिक स्केलर्स, पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, स्टरलाइजेशन यूनिट्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसके अलावा, हर वैन में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि वह इस समय किस स्थान पर मौजूद है। इन वैन में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी तैनात रहेगी, जो मरीजों का इलाज करेगी।

इस सेवा का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो किसी कारणवश अस्पताल नहीं जा सकते। इसके जरिए घर पर ही बेहतरीन दंत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे जनता को काफी राहत मिलेगी।

Share This