
मेरठ में अपने पति सौरभ की हत्या करने के बाद, मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल 4 मार्च की शाम 7 बजे हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए रवाना हो गए। उसी दिन सुबह 10 बजे उन्होंने एक कैब बुक की थी। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में स्थित काशी की डेरी से वे हिमाचल के लिए निकले। इस सफर के दौरान उनके कैब ड्राइवर अजब सिंह ने कई अहम खुलासे किए हैं।
कैब में कम बोलते थे दोनों, मुस्कान सोती थी साहिल की गोद में
ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान दोनों का व्यवहार सामान्य था और वे एक-दूसरे से बहुत कम बातचीत करते थे। साहिल नशे का आदी था और रोजाना होटल के कमरे में शराब की एक-दो बोतल लेकर जाता था। हालांकि, मुस्कान को उन्होंने शराब पीते नहीं देखा, लेकिन यूपी के शामली में उसने तीन बीयर खरीदी थीं और उन्हें पीते हुए देखा गया था, जिससे लगा कि वह भी नशे की आदी हो सकती है।
कैब ड्राइवर ने आगे बताया कि मुस्कान जब थक जाती या नींद में होती, तो वह साहिल की गोद में सिर रखकर सो जाती थी। सफर के दौरान मुस्कान ने दो बार फोन पर किसी से “मम्मी” कहकर बात की थी। ड्राइवर को यह अंदाजा भी नहीं था कि ये दोनों एक जघन्य हत्या को अंजाम देकर छुट्टियां मनाने निकले हैं।
हत्या के बाद शव को किया टुकड़ों में तब्दील
दरअसल, मुस्कान और साहिल ने मिलकर पहले सौरभ की हत्या की और फिर उसके शव के कई टुकड़े कर ड्रम में भर दिए। इसके बाद उसे सीमेंट और रेत से सील कर दिया, ताकि किसी को शक न हो। हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए। लेकिन पुलिस को जब साजिश का पता चला, तो जांच के बाद 18 मार्च को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।