Posted By : Admin

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच झंडे को लेकर जारी विवाद, अमृतसर में बस पर फिर हुआ हमला

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच विवादित झंडे को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब पंजाब में भी हिमाचल प्रदेश की बसों को निशाना बनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में अमृतसर के बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों के विंडशील्ड तोड़ दिए। पुलिस ने बताया कि बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले। घटना के समय ये बसें बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी थीं और उनमें कोई यात्री या स्टाफ मौजूद नहीं था।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। इससे पहले, मोहाली के खरड़ इलाके में भी दो अज्ञात लोगों ने एचआरटीसी की एक बस पर हमला कर उसकी विंडशील्ड और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। ये घटनाएं हिमाचल प्रदेश में हुई एक घटना के बाद सामने आई हैं, जब कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के समूह की मोटरसाइकिलों से भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे हटा दिए थे। इसके बाद विवाद गहराता चला गया। विरोध जताने के लिए ‘दल खालसा’ और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में हिमाचल रोडवेज और कुछ निजी बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें चिपका दी थीं।

मोहाली में भी बस पर हुआ था हमला
इससे पहले, मोहाली के खरड़ में भी हिमाचल रोडवेज की एक बस को निशाना बनाया गया था। यह बस जब चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की ओर जा रही थी, तब खरड़ फ्लाईओवर के पास दो अज्ञात हमलावरों ने उसे रोककर डंडों से हमला कर दिया। हमले में बस के आगे के विंडशील्ड और कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए। ड्राइवर और कंडक्टर के अनुसार, हमलावरों ने अपने चेहरे ढंके हुए थे और वे एक कार में आए थे, जिसकी नंबर प्लेट पर स्टीकर चिपका कर उसे छुपाया गया था।

Share This