Posted By : Admin

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, इस जिले में था केंद्र

भोपाल: मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, यह झटके सिंगरौली और आसपास के जिलों में महसूस हुए। भूकंप का केंद्र सिंगरौली था, और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई।

एनसीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर सिंगरौली और उसके आस-पास के इलाकों में भूकंप आया। इसका केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हल्की तीव्रता होने के कारण इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर निकल आए।

गौरतलब है कि इससे पहले, पिछले वर्ष अक्तूबर में नर्मदापुरम जिले में 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग, भोपाल के अधिकारी वी.एस. यादव ने बताया कि वह भूकंप दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर आया था। हालांकि, उस दौरान भी किसी प्रकार की हानि नहीं हुई थी।

Share This