Posted By : Admin

5 माह की मासूम बच्चियों को पिता ने बेरहमी से मारा, दिल दहला देने वाली वजह सामने आई

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निर्दयी पिता ने अपनी ही 5 महीने की जुड़वा बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके परिवारवालों ने बच्चियों के शवों को दफना दिया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पत्नी से विवाद के बाद पिता ने किया क्रूर कृत्य

मृत बच्चियों की मां, अनीता यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही घर में मामूली कहासुनी हो रही थी। सुबह 11 बजे वह अपनी दोनों बेटियों, निधि और नव्या, को टीकाकरण के लिए लेकर गई थी। दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच उसके पति, अशोक कुमार यादव ने उसके साथ मारपीट की। गुस्से में आकर उसने मासूम बच्चियों को बेरहमी से फर्श पर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बेटे की चाहत बनी मासूमों की मौत की वजह

अनीता के अनुसार, वह इस दर्दनाक घटना को देखकर बेहोश हो गई थी। जब उसे होश आया, तब तक परिवारवालों ने बच्चियों को अस्पताल ले जाने का नाटक किया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी और उसके परिजनों ने शवों को गुपचुप तरीके से दफना दिया। बताया जा रहा है कि अशोक और उसके परिवार के लोग बेटा चाहते थे, जिसके कारण वे अनीता को लगातार ताने मारते थे।

मामा की सूचना पर हुआ खुलासा

घटना की जानकारी मृतक बच्चियों के मामा, सुनील यादव, को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही आईपीएस रोशन मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से दफनाए गए शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल, बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।

Share This