
ह्यूस्टन: अमेरिका में भारतीय मूल के एक जज को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, फोर्ट बेंड काउंटी के न्यायाधीश के.पी. जॉर्ज को ‘वायर फ्रॉड’ और चुनावी वित्तीय रिपोर्ट में गड़बड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया। डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े जॉर्ज वर्ष 2018 से काउंटी जज के पद पर कार्यरत हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया और शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे उन्हें काउंटी जेल भेजा गया। इसके बाद उन्होंने 20,000 डॉलर की जमानत राशि जमा कर रिहाई हासिल की। अदालती दस्तावेजों और फोर्ट बेंड काउंटी के जिला अटॉर्नी कार्यालय के मुताबिक, उन पर 30,000 से 1,50,000 डॉलर तक के धन शोधन का आरोप है।
इस्तीफे की मांग तेज इन गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद जज के इस्तीफे की मांग भी उठने लगी है। हालांकि जॉर्ज ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वे अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। शुक्रवार को दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा, “मैं निर्दोष हूं और सच्चाई सामने लाऊंगा।”
फोर्ट बेंड काउंटी के ही एक अधिकारी बिल रिकर्ट ने सार्वजनिक रूप से उनके इस्तीफे की मांग की है। जिला अटॉर्नी का कहना है कि मामले की जांच अब भी जारी है।