Posted By : Admin

बिहार में तीन अपराधियों पर घोषित हुआ भारी इनाम, सरकार ने जारी की इनाम की सूची

बिहार में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। राज्य के विभिन्न जिलों में अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब सरकार ने तीन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। इनाम की इस पेशकश का लाभ पुलिसकर्मी ही नहीं, आम नागरिक भी उठा सकते हैं।

नीट यूजी पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया बना सिरदर्द
बिहार सरकार ने नीट यूजी पेपर लीक सहित अन्य परीक्षा पेपर लीक मामलों के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया पर ₹3 लाख का इनाम घोषित किया है। बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया काफी समय से फरार है और पुलिस को चकमा दे रहा है। उसे पकड़ने में मदद करने वाले व्यक्ति को सरकार इनाम देगी।

इन दो अपराधियों पर भी रखा गया इनाम
इसके अलावा, नालंदा के शुभम कुमार और अरवल के राजकिशोर कुमार पर भी ₹1-₹1 लाख का इनाम रखा गया है। इन दोनों पर भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आर्थिक अपराध इकाई की सिफारिश के आधार पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों के लिए इनाम की घोषणा की है।

इनाम की वैधता और शर्तें
गृह विभाग की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि इनाम की यह घोषणा दो साल तक मान्य रहेगी। इन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी में योगदान देने वाले कोई भी व्यक्ति—चाहे वह पुलिसकर्मी हो या आम नागरिक—इस इनाम के लिए पात्र होगा।

Share This